प्रेस विज्ञप्ति
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा०) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिए प्रसारित किया है।
तमाम जनतांत्रिक प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर, कृषि क्षेत्र के निगमीकरण से संबंधित विधेयकों को जिस तरह संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया है, वह संसदीय जनतंत्र के काले अध्याय के रूप में जाना जायेगा।
इस सिलसिले में सी०पी०आई०(एम०) के दो सांसदों सहित 8 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिये निलंबित करने की घटना सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है।
आज देश का किसान पूरे आक्रोश के साथ सड़कों पर उतर रहा है और अगामी 25 सितम्बर को पूरे देश का चक्का जाम करने का आह्वान किया गया है।
पार्टी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान का समर्थन करती है और बिहार के किसानों का आह्वान करती है कि 25 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भारी संख्या में हिस्सा लें।

(अवधेश कुमार)
सचिव