भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा०) की बिहार राज्य कमिटी की बैठक सचिवमंडल के वरिष्ठ सदस्य कॉ० सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। आमासी बैठक के आयोजन में पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कॉ० सीताराम येचुरी, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ एस० रामचन्द्र पिल्लै, कॉ० हन्नान मोल्ला शामिल हुए।
देश  में संवैधानिक मूल्यों के क्षरण, विरोध के स्वर को बल पूर्वक दबाने, खासकर सी०पी०आई०(एम०) सहित वामपंथी दलों, प्रगतिशील अध्यापकों, कलाकारों, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, मानव अधिकार के लिये लड़नेवाले लोगों को प्रताड़ित करने, जेल में बंद करने की तानाशाहीपूर्ण  कार्रवाइयों के साथ-साथ साम्प्रदायिक धु्रवीकरण के जरिये सत्ता पर कब्जा कर देश  पर आर०एस०एस० के एजेण्डे को थोपने की परिस्थिति में, बिहार के चुनाव में भाजपा-जद(यू०) की सरकार को सत्ताच्युत करने के संकल्प के साथ महागठबंधन से मिलकर सम्मानजनक समझौते के साथ चुनाव लड़ने पर पूर्ण सहमति व्यक्त की गई।

(अवधेश कुमार)
 सचिव