पटना के होटल मौर्य में आयोजित, महागठबंधन के संयुक्त प्रेस वार्ता में सीपीआई(एम) के राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार बोले: 
देश के संविधान की रक्षा, धर्मनिरपेक्षता और जनतंत्र की रक्षा के लिए आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। राजद और महागठबंधन के साथ सीपीएम सहित सभी अन्य वामदलों के आने से एकता और मजबूत हुई है। इससे जनता को भरोसा बढ़ा है कि यही गठबंधन बिहार के चुनाव में भाजपा जदयू गठबंधन को पूरी तरह पराजित करेगी।
सीपीआईएम और सीपीआई को और भी सीटें मिलनी चाहिए ताकि जनता के बीच एकता का एक सही संदेश जाए।
माकपा का मकसद भाजपा के खिलाफ वोट के बिखराव को रोकना है ताकि भाजपा गठबंधन को पराजित किया जा सके