8 दिसम्बर को भारत बंद की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। किसान समन्वय संघर्ष समिति के एक प्रमुख घटक के रूप में किसान सभा (जमाल रोड), खेतिहर मजदूर यूनियन, भारत का छात्र फेडरेशन, जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति, सी.आई.टी.यू. ने वामपंथी एवं अन्य जनसंगठनों के साथ मिलकर बंद की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है।
जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर बंद के प्रति आमलोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। 8 दिसम्बर का बंद ऐतिहासिक होगा।
सी.पी.आई.(एम.) अपनी तमाम इकाइयों एवं राज्य की आम-जनता से अपील करती है कि 8 दिसम्बर को बंद के जरिए केन्द्र सरकार को बता दें कि किसानों का आंदोलन देश को कम्पनीराज से बचाने का आंदोलन है और तीनों कारपोरेटपक्षी कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक यह जारी रहेगा।