भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय जमाल रोड पटना में का. सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में 23वीं बिहार राज्य पार्टी सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में पार्टी की राज्य सचिव अवधेश कुमार ने राजनीतिक प्रतिवेदन को रखा । जिस पर अनेक साथियों ने अपने सुझाव दिए । पार्टी का राज्य सम्मेलन 6,7,8 मार्च को का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर समस्तीपुर में होगा । इसके बाद अप्रैल 2022 में केरल के कन्नूर में 23 वीं पार्टी कांग्रेस आयोजित होने जा रहा है।इसके पूर्व ब्रांच से लेकर राज्य स्तरों पर सम्मेलन का आयोजन जारी है । सी.पी.आई.(एम.) के संविधान के अनुसार हर स्तर पर जनतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये कमिटियों का चुनाव होना है ।

राज्य कमिटी की बैठक में ब्रांचों, लोकल कमिटियों एवं जिला सम्मेलनों की तिथि तय करने के साथ ही राज्य में किसानों के धान की खरीद, खाद की किल्लत, विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार एवं नीति आयोग की रिपोर्ट के आलोक में जन आंदोलन संगठित करने पर बल दिया गया ।

निवेदक
मनोज कुमार चंद्रवंशी