भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य जारी किया है:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आम जनता को कोई राहत नहीं।

पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्कों में केंद्र सरकार की ओर से 5 एवं 10 रूपयों और राज्य सरकार की ओर से 3.20 और 3.90 रुपया की मामूली कटौती की घोषणा से ,आम जनता को कोई राहत नहीं मिलने जा रही है।

माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा यह कटौती अत्यंत मामूली है और इससे अर्थव्यवस्था तथा आम लोगों का बोझ हल्का नही होने वाला है। यह कुछ राज्यों में हुए उप चुनाव में भाजपा विरोधी नतीजों से आतंकित होकर हड़बड़ी में लिए गए निर्णय हैं।

अगर हकीकत में सरकार आम लोगों को राहत देना चाहित है तो उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौतियां करनी होगी और तेल पर जबरन लादे गए अधिभार को खत्म करना होगा।

पार्टी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपनी सभी इकाइयों से प्रतिरोध आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया है।

निवेदक:
मनोज कुमार चंद्रवंशी
सीपीआई (एम)