पार्टी पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह और मधुबनी के बेनीपट्टी में बुद्धिनाथ झा की हत्या की घटना की घोर निंदा करती है और मृतक के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है । पार्टी मांग करती है कि हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो और हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए । मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

चर्चित शराब कांड में करीब 50 लोगों की दर्दनाक मौत और उसके बाद पूर्णिया एवं मधुबनी, समेत राज्य के अनेकों जगहों पर हो रहे अपराधिक घटनाओं से लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। माफिया, अपराधी, पुलिस गठजोड़ को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते अपराध की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता हीं जा रहा है।

अवधेश कुमार
राज्य सचिव
सीपीआई(एम)