भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिये प्रसारित किया है।
  पार्टी सचिव मंडल एवं राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक आगमी 23-24 नवंबर को आयोजित की जायगी। बैठक में देश एवं राज्य की राजनैतिक परिस्थिति एवं कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ अगले कार्यकर्मो की रूप रेखा तय की जायगी एवं विधान -सभा में पार्टी नेता का चुनाव किया जायगा।
  राजग के नवगठित मंत्रीमंडल में शिक्षा मंत्रालय का दायित्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में सुपूर्द किया गाया है, जिसके खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप है और इस संबंध में न्यायालय में मामला लंबित है।
  नितीश  कुमार द्वारा भ्रष्टाचार, सम्प्रदायिक्ता अपराध के प्रति पूरी अशहिष्णुता की घोषणा हास्यास्पद बन चुकी है।पार्टी मेवालाल चौधरी को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग करती है।
पार्टी आगमी 26 नवम्बर को 10 केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के आहृन पर आयोजित होने वाले आम हड़ताल का पुरजोर समर्थन करती है तथा तमाम पार्टी इकाइयों को इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का आहवान करती है।