केरल की ऐतिहासिक जीत के लिए केरल की महान जनता और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बधाई।

केरल में सीपीआईएम नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक मोर्चे की वापसी जन पक्षी नीतियों को लागू करने,आपदाओं में जन जीवन की रक्षा करने, जनता के साथ हमेशा खड़ा रहने का परिणाम है।

केरल,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा के कॉरपोरेट परस्त एवं सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ मतदान किया।
_______________

सीपीआई (एम) बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है:

केरल में सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने शानदार जीत हासिल कर नया इतिहास रचा। इस ‌ऐतिहासिक जीत के लिए केरल की महान जनता और मुख्यमंत्री कामरेड पीनराई विजयन‌ को बहुत-बहुत बधाई ।

कोवीड 19 वैश्विक महामारी को केरल की सरकार ने अपने बलबूते मात देने की हर संभव कोशिश कर देश के सामने एक मिसाल पेश किया। आज भी करोना से मुकाबला के लिए केरल मॉडल अपनाए जाने की मांग हो रही है ।

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की वापसी जन पक्षी नीतियों को लागू करने,आपदाओं में जन जीवन की रक्षा करने ,साथ ही जनता के हर दुख, तकलीफ में उनके साथ हमेशा खड़ा रहने का परिणाम है।

अन्य राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध, कोरोना वायरस से मानव जीवन की रक्षा करने में विफलता, धर्म और साम्प्रदायिकता के आधार पर लोगों को विभाजित करने, तथा संविधानिक मूल्यों पर कुठाराघात के खिलाफ है।

केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा के विरुद्ध अपना जनादेश दिया है।

कोरोना काल में भाजपा का बर्बर चेहरा उजागर हुआ है। जनता संघर्ष करेगी और जीतेगी।