किसान विरोधी काले कृषि कानून वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर देशभर में चल रहे किसान आंदोलन, खासकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में बिहार के किसानों, किसान नेताओं का हजारों की संख्या में एक जत्था दानापुर स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसी प्रकार दरभंगा, बेतिया, मुजफ्फरपुर, गया अन्य जगहों से भी जत्था दिल्ली के लिए आज रवाना हुआ।

जत्था में किसान के नेताओं के अलावा सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार भी शामिल हैं। अगले एक सप्ताह तक बिहार के किसान दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेंगे। माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के ऊपर किए गए हमले की घोर निन्दा की है। उन्होंने बिहार के किसानों से आह्वान किया है की भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हों और अपने प्रतिरोध को और तेज करें।

निवेदक:
मनोज कुमार चंद्रवंशी
सीपीआई (एम)