सीपीआई(एम) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य का 23वाँ सम्मेलन आगामी 6-7-8 मार्च को समस्तीपुर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कॉ॰ सीताराम येचुरी एवं पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ॰ एस॰आर॰ पिल्लै, कॉ॰ हन्नान मोल्ला उपस्थित रहेंगे।
आज सम्मेलन के ‘‘प्रतीक चिन्ह’’ का लोकार्पण किया जा रहा है।
सम्मेलन के अवसर पर पार्टी की पिछले चार वर्षों में आयोजित आंदोलनों, संघर्षों की प्रदर्शनी आयोजित की जायगी।
पार्टी एन.टी.पी.सी.-आर.आर.बी़. घोटाले के दोषियों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग के साथ-साथ आंदोलन के समर्थन में होनेवाली बिहार बंद को सफल करने की अपील करती है।
पार्टी आगामी एम.एल.सी. के चुनाव में भाजपा-जद(यू) के गठबंधन को पराजित करने की अपील करती है।
प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्र, महिला नेत्री रामपरी, गणेश शंकर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी, विनिताभ मौजूद थे।

निवेदक
मनोज कुमार चंद्रवंशी